ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट में मध्यप्रदेश स्वर्ण पदक जीतने में दूसरे स्थान पर

news
?>

 इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट में मध्यप्रदेश स्वर्ण पदक जीतने में दूसरे स्थान पर 

-17 फरवरी को लाल परेड मैदान में होगा समापन समारोह
भोपाल। 66वीं ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट में प्रतियोगिताओं के अंतिम दिन भी प्रतिभागियों का जोश देखने को मिला। पुलिस फोटोग्राफी, पुलिस डॉग स्क्वाड, कम्प्यूटर अवेयरनेस और एंटी सबोटेज इवेंट हुए, जिसमें विभिन्न राज्यों की पुलिस और सुरक्षा बलों की टीम ने अपनी दक्षता का परिचय दिया। अब तक घोषित किए गए परिणामों में मध्यप्रदेश पुलिस स्वर्ण पदक जीतने में दूसरे स्थान पर है, राज्य की पुलिस को कुल तीन स्वर्ण पदक प्राप्त हुए हैं। मध्यप्रदेश को सभी प्रतियोगिताओं में कुल 8 पदक प्राप्त हो चुके हैं। 

fdfdf
      प्रतियोगिताओं के अंतिम दिन साइंटिफिक ऐड्स टू इन्वेस्टिगेशन भदभदा रोड स्थित डायल 100 भवन के कॉल रिसीविंग एंड डिस्पैचर सेंटर में 16 फरवरी को साइंटिफिक ऐड्स टू इन्वेस्टिगेशन इवेंट के अंतर्गत आयोजित लिफ्टिंग, पैकिंग एंड फॉरवर्डिंग अॉफ एक्जिबिट्स प्रतिस्पर्धा में  81 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस प्रतिस्पर्धा में घटनास्थल पर सबूत रख दिए जाते हैं। प्रतिभागी उन सबूतों को आधुनिक संसाधनों के साथ सावधानी पूर्वक उठाकर उनकी पैकिंग, सीलिंग और फारवर्डिंग करते हैं। सबूतों को कोई नुकसान न हो, इसका विशेष ध्यान रखना होता है। कम्प्यूटर अवेयरनेस भौरी स्थित पुलिस अकादमी में 16 फरवरी को कम्प्यूटर अवेयरनेस इंवेट के अंतर्गत प्रोग्रामिंग एबिलिटी 21 टीमों के 41 प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतिस्पर्धा में दो लोगों की टीम डॉट नेट या जावा के बारे में अॉनलाइन टेस्ट देते हैं, जिसमें मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन पूछे जाते हैं। टेस्ट के पश्चात कम्प्यूटर पर तुरंत परिणाम सामने आ जाता है। एंटी सबोटेज चेक रू  स्पेशल ब्रांच, ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में 16 फरवरी को आयोजित एंटी सबोटेज चेक इवेंट की एक्सेस कंट्रोल प्रतिस्पर्धा में 22 टीमों के 44 प्रतिस्पर्धियों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतिस्पर्धा के अंतर्गत प्रतिभागियों ने मानव शरीर में छिपे संदिग्ध सामान को शीघ्रातिशीघ्र खोजने में अपनी दक्षता साबित की।

xc cxxc
बिल्डिंग और वाहनों में ढूंढे विस्फोटक और मादक पदार्थ -
ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट में गुरुवार 16 फरवरी को भदभदा रोड स्थित 23वीं बटालियन में 19 राज्यों और 5 सुरक्षा बलों के डॉग स्क्वाड ने बिल्डिंग और वाहनोंं में छिपे विस्फोटक और मादक पदार्थों को ढूंढने की क्षमता का प्रदर्शन किया। सुबह लॉस्ट एंड फाउंड इवेंट हुआ। इसमें 33 प्रतिभागियों ने सहभागिता की। इसके बाद बिल्डिंग सर्च में कुल 60 प्रतिभागी शामिल हुए। इसमें 25 श्वानों ने नार्कोटिक्स और 35 ने एक्सप्लोसिव को ढूंढा। इसी तरह व्हीकल सर्च के दौरान वाहनों में छिपा कर रखा गया मादक पदार्थ और विस्फोटकों को ढूंढने का टास्क डॉग स्क्वाड को दिया गया। निर्णायकों की उपस्थिति में डॉग स्क्वाड ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मादक पदार्थों और विस्फोटकों को खोज निकाला।


Other News