महावीर जयंती पर अब बंद रहेंगी यें दुकानें... 

news
?>

@lionnews.in
भोपाल। महावीर जयंती के अवसर पर अब सोमवार 03 अप्रैल 2023 को भोपाल नगर निगम सीमांतर्गत मांस विक्रय की दुकाने बंद रहेंगी। पूर्व में मंगलवार 04 अप्रैल 2023 को मांस विक्रय बंद रहने की सूचना प्रसारित की गई थी परंतु जैन समाज द्वारा दिये गये ज्ञापन अनुसार उक्त सूचना में संशोधन करते हुए नवीन सूचना जारी की जा रही है। यदि उपरोक्त दिनांक को कोई भी मांस विक्रय करते पाया गया तो उनका लायसेंस निरस्त करते हुए नियमानुसार पुलिस कार्यवाही की जावेगी जिसकी संपूर्ण जवाबदारी संबंधित मांस विक्रेता की होगी।


Other News