विपक्ष भी यहां बैठा है... भाजपा विधायक ने यह कह कर अपनी ही सरकार के मंत्री को घेरा 

news
?>

Keval. k tripathi
भोपाल। मध्य प्रदेश की विधानसभा का बजट सत्र में बुधवार का दिन बेहद चौकाने वाला रहा। भारतीय जनता पार्टी के विधायक ने अपनी ही सरकार के मंत्री को उनकें विभाग के कारनामों पर सवाल खड़े कर दिए। जौरा विधानसभा से बीजेपी विधायक सूबेदार सिंह सिकरवार रजौधा ने प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष का हवाला देते हुए कहा कि विपक्ष भी यहां बैठा है. . . विभाग के अधिकारियों पूरी तरह से बेईमानी कर रहे हैं। इस पर विपक्ष में बैठे कांग्रेसी नेताओं ने मंत्री प्रभु राम चैधरी को विधायक की व्यथा को सुनने को कहा। इतना ही नहीं कांग्रेस ने सदन में सरकार तो मिलावटखोरों से मिली हुई है ऐसा आरोप भी लगायें। बीजेपी विधायक श्री रजौधा ने खाद्य अधिकारियों के वर्षों से जमे रहने और सैंपल लेते समय मीडिया ट्रायल करा कर दुकानदारों को हो रहे दुकानदारी में नुकसान की बात को उठाया। उन्होंने यह भी कहा कि 1000 सैंपल में 90 प्रतिशन सैंपल में कोई मिलावट नहीं मिली हैं। खाद्य अधिकारियों के मीडिया ट्रायल के बाद दुकानदार की दुकानदारी खराब हो रही है। इस पर मंत्री प्रभु राम चैधरी ने अपने जवाब में कहा कि सदन के सदस्य विधायक श्री रजौधा से मिलकर बात कर चर्चा करने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की मंशा किसी दुकानदार को प्रताड़ित करने की नहीं है। सरकार खाद्य सामग्री की जांच शुद्धता के लिए करते हैं। इसके आधार पर विभाग रेटिंग भी देते हैं। अगर सदन के सदस्य विधायक का कोई व्यक्तिगत मामला है तो मिलकर चर्चा कर लेगें। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने मंत्री से मीडिया ट्रायल को लेकर निर्देश दियें। इस पर मंत्री ने कहा कि सैंपल के दौरान मीडिया को साथ रखना जैसा कोई लिखित आदेश नहीं हैं। भाजपा विधायक ने इस पर अधिकारियों के एक ही स्थान पर जमे रहने और स्थानांतरण होने के बाद निरस्त करा लेने और फिर उसी स्थान पर जमे रहने की बात उठाई इस पर मंत्री श्री चैधरी ने सदन में 2017 से आज दिनांक तक की सूची पढ़ कर सुना दी। 


Other News