महापौर ने On line पंजीयन कार्य का शिविर में लिया जायजा, इस योजना पर है सबकी नजर

news
?>

@lionnews.in

भोपाल। मध्य प्रदेश में इसी साल 2023 में विधानसभा चुनाव होना है। भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर जीत कर आई महापौर मालती राय अब विधानसभा में भाजपा को जीत दिलाने के लिय संचालित मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के आॅन लाईन पंजीयन पर अपनी नरज रखे है। 

    जोन क्रमांक 09 के वार्ड क्रमांक 38 अंतर्गत एकतापुरी में आयोजित मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना शिविर में महापौर मालती राय ने आॅन लाईन पंजीयन कार्य का जायजा लिया। महापौर श्रीमती राय ने शिविर में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के आॅन लाईन पंजीयन हेतु आई बहनों से चर्चा की एवं बहनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त व्यवस्था बनाकर पंजीयन करने के निर्देश कर्मचारियों को दिये। महापौर श्रीमती राय ने कर्मचारियों को यह भी निर्देश दिए कि शिविर में आई किसी भी बहन को पंजीयन कराने में असुविधा न हो तथा कोई भी बहन इस योजना के लाभ से वंचित न रहे।


Other News