मत्रियों की सिफारिश का कर्मचारी नेता कर रहे विरोध, तर्क: 15-20 साल से है कर्मचारी पहले उनकों तो करे नियमित सरकार 

news
?>

@lionnews.in

मध्य प्रदेश सरकार के मत्रियों के बंगले पर सेवा दे रहे कर्मचारी जो विगत 4 से 5 सालों से लगातार सेवा में है। ऐसे कर्मचारियों को नियमित करने की मांग मत्रियों ने कैबिनेट में भेजी है एक दर्जन से अधिक मंत्रियों ने अपने बंगले पर काम कर रहे कर्मचारियों को नियमित करने की मांग उठाई है और एक पत्र मुख्यमंत्री को लिखा है। दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित इस खबर का सीधा असर कर्मचारी नेताओं को पड़ा है। कर्मचारी नेताओं ने इसका विरोध शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि पिछले 20 सालों से काम कर रहे है। सरकार उनको नियमित नहीं कर रही लेकिन पार्टी या पार्टी से संबंधित लोगों को अपने बंगले पर सेवा में रखे कर कर्मचारियों को नियमित करने की बात कर रहे हैं। कर्मचारी नेताओं ने प्रमुख सचिव से शिकायत की है। 


Other News