चंबल जोन में पुलिस ने बरामद किए बड़ी संख्या में अवैध आग्नेय अस्त्र, किया 107 अपराधियों को गिरफ्तार 

news
?>

@lionnews.in
भोपाल। प्रदेशभर में पुलिस द्वारा अवैध हथियारों का निर्माण, कारोबार करने वालों और अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ ऑपरेशन प्रहार के तहत निरंतर सख्त कार्रवाई कर रही है। चंबल पुलिस ने अवैध आग्नेयास्त्र रखने वालों पर सख्त कार्रवाई की है। बड़ी संख्या में अवैध हथियार और आग्नेयास्त्रों को जब्त किया है। 
पुलिस ने चलाया पांच दिन अभियान 
       मध्यप्रदेश पुलिस ने 26 मार्च से 30 मार्च 2023 तक अवैध हथियार और आग्नेयास्त्रों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया । चंबल जोन के मुरैना, भिंड और दतिया जिलों में दिन-रात कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अपराधियों से बड़ी संख्या में कट्टे, बंदूकें आदि बरामद किए। इस अभियान के तहत पुलिस ने कुल 105 अवैध आग्नेय अस्त्र और 121 राउंड एम्युनेशन बरामद किए हैं। अभियान के दौरान कुल 107 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा, पुलिस ने 21 दो पहिया वाहन और 1 चार पहिया वाहन को भी जब्त किया है। अभियान के दौरान पुलिस ने दूसरे व्यक्तियों के नाम पर दर्ज लायसेंसी हथियार लेकर चलने वाले 04 लोगों को भी गिरफ्तार किया और उनसे 04 अस्त्र जब्त किए। कट्टे-बंदूक आदि के साथ रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वालों पर भी पुलिस ने सख्ती बरतते हुए प्रकरण दर्ज किए हैं और रील्स के आधार पर अवैध हथियार रखने वालों को हिरासत में लिया है।


Other News