वन परीक्षेत्र नजीराबाद के स्टाफ ने जप्त की सागौन से भरी गाड़ी

news
?>

K.K.Tripathi @lionnews.in

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से लग जंगलों से लकड़ी कटाई के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। वन मंडल अधिकारी भोपाल और उप वन मंडल अधिकारी के निर्देशानुसार वन परिक्षेत्र अधिकारी नजीराबाद के स्टाफ ने सोम-मंगल की दरमियानी रात को सागौन सिल्लियों के 38 नग से भरी गाड़ी को जप्त किया है। जिसे अब भारतीय वन अधिनियम 1927 के तहत प्रकरण कायम कर, फरार आरोपी की तलाश की जा रही हैं।
       भोपाल डीएफओं आलोक पाठक सहित एसडीओ आर एस भदौरिया के निर्देशानुसार वन परिक्षेत्र अधिकारी नजीराबाद के मार्गदर्शन में सोमवार और मंगलवार की मध्य रात्रि में वन परीक्षेत्र नजीराबाद का स्टाफ को बड़ी कामयावी मिली है। स्टाफ जब शासकीय वाहन MP02AV1631 से गस्ती पर था तभी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कोई पिकअप वाहन सागौन की सिलिया भरकर मजीदगढ़ के रास्ते से निकलने वाला है मजीदगढ़ कोलू खेड़ी के रास्ते पर घेराबंदी की गई घेराबंदी के दौरान रात्रि लगभग 4र:10 पर पर एक महिंद्रा बोलेरो पिकअप वाहन आता दिखा स्टॉक के द्वारा तत्परता से वाहन को रोकने का प्रयास किया गया जिस पर महिंद्रा बोलेरो पिकअप वाहन के ड्राइवर द्वारा वाहन ना रोकते हुए तेज गति से वाहन को भगाया स्टाफ के द्वारा वाहन का पीछा किया गया खुद को घिरता देख महिंद्रा बोलेरो पिकअप वाहन चालक द्वारा वाहन को छोड़कर रात्रि मैं अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया वाहन का निरीक्षण करने पर पाया गया उस पर लाल रंग की त्रिपाल बधी हुई थी वाहन पर कोई रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित नहीं था त्रिपाल हटाकर देखा तो महिंद्रा बोलेरो पिकअप वाहन के अंदर सागौन सिल्लियों के 38 नग होना पाया गया। वाहन छोड़ आरोपी फरार हो गये। वन विभाग ने भारतीय वन अधिनियम 1927 के तहत प्रकरण कायम कर लिया है।  फरार आरोपी की तलाश अब भी जारी है। 


Other News