जानियें कोन से सीएम और भाजपा नेता हुए कोविड संक्रमित, देशभर में मिले 3 हजार नए केसर नए केस


@lionnews.in
कोरोना वायरस देशभर में फिर से एक्टिव होने से रोजाना नए मामले सामने आ रहे हैं। 4 अप्रैल 2023 याने मंगलवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता वसुंधरा राजे कोरोना पॉजीटिव पाए गये। दोनों नेताओं ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। CM अशोक गहलोत ने अपने ट्वीट में लिखा, “पिछले कुछ दिनों में देशभर में कोविड के मामले बढ़े हैं। मैं स्वयं भी हल्के लक्षणों के साथ कोविड से संक्रमित हो गया हूं। डॉक्टरों की सलाह के अनुसार अगले कुछ दिन निवास से ही कार्य जारी रखूंगा। आप सब सावधानी बरतें एवं कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।”
दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के नेता वसुधरा राजे ने ट्वीट करके बताया, “कोविड की जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चिकित्सकों की सलाह पर मैं पूर्ण रूप से आइसोलेशन में हूं। जो लोग मेरे संपर्क में रहे, वे अपनी जांच करवाएं और सावधानी बरतें।” उन्होंने यह भी कहा, “जो लोग उनके संपर्क में आए हैं, वे अपनी जांच करा लें और ऐहतियात बरतें।” राजस्थान में कोविड के 17 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा 189 लोग अंडरकेअर हैं। भारत में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबकि मंगलवार को 3,038 नए कोरोनोवायरस मामले दर्ज किए, जबकि सक्रिय मामले बढ़कर 21,179 हो गए। साथ ही 24 घंटे के अंतराल में नौ मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,901 हो गई। इसमें दिल्ली और मंत्रालय ने कहा कि कोविड मामले की संख्या 4.47 करोड़ (4,47,29,284) दर्ज की गई, सक्रिय मामलों में अब कुल संक्रमणों का 0.05 प्रतिशत शामिल है और राष्ट्रीय कोविड-19 रिकवरी दर 98.76 प्रतिशत दर्ज की गई। बीमारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,77,204 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड वैक्सीन की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

Other News
शिवराज सिंह चौहान इस्तीफा दें...प्रदेश में आदिवासी अत्याचार पर कांग्रेस हमलावर, क्या बोले सुरजेवाला जानियें
@lionnews
28 वां नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स स्पोर्ट्स अवॉर्ड 21 सितंबर को, ये खिलाड़ी होंगे सम्मानित
www.lionnews.in
सामाजिक मूल्यों के संरक्षण में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण : प्रमुख सचिव विधान सभा
#lionnews.in
निगम आयुक्त ने थुआखेड़ा कोलार स्थित सीएंडडी वेस्ट रिसाइकल प्लांट का किया निरीक्षण
www.lionnews.in
0 वेस्ट का प्रयास, भोपाल महापौर आज करेंगी हरी झंडी दिखाकर निर्माल्य वाहनों को रवाना
www.lionnews.in
27 अगस्त से करूणाधाम में गुरू देवालय स्थापना समारोह, शुरूआत होगी सेवा परमो धर्म वाहन रैली से
#lionnews.in

MP में पंजीकृत होने वाले ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट बसों के मोटरयान कर में भारी कमी, ट्रकों का टैक्स किया 8 से 5 फीसदी
@lionnews.in

नूतन कॉलेज की छात्रा को किया प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित
किया प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित

क्रिस्प में मनाया गया 27वां फाउंडेशन डे, माटी से लेकर AI के क्षेत्र में काम कर रही संस्था
माटी से लेकर AI के क्षेत्र में काम कर रही संस्था
संभावना गतिविधि में हुआ कबीर पद गायन और लहंगी नृत्य का प्रदर्शन
लहंगी नृत्य का प्रदर्शन

विचारधारा के आत्मीय आनंद के लिए काम करता है कार्यकर्ता: प्रभात झा
- पार्टी का आधार स्तंभ होता है कार्यकर्ता: गोविंद सिंह राजपूत