RNTU के छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर किया MP का प्रतिनिधित्व, राष्ट्रीय एकता शिविर में शामिल हुए शहर के युवा

news
?>

@lionnews.in

भोपाल। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर नागपुर तथा बिलासपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय भोपाल के दो छात्र इंद्र डेहरिया, जन्नत खान ने मध्यप्रदेश का नेतृत्व किया।शिविर का आयोजन गुरु घासी दास केंद्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ में किया गया। इस सात दिवसीय शिविर में स्वयंसेवकों की सांस्कृतिक एवं बौद्धिक प्रतिभाओं का आंकलन किया गया। शिविर में बोद्धिक सत्रों में प्रख्यात विषय विषेशज्ञों द्वारा  विभिन्न  विषय पर उद्बोधन के माध्यम से प्रतिभागियों को जीवन दिशा देने का भी काम किया गया। वहीं राष्ट्रीय एकता शिविर नागपुर में देश की सांस्कृतिक विरासतों से शिविरार्थियों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से परिचित कराया गया। जिसमें भोपाल के इंद्र डेहरिया के नेतृत्व में मध्यप्रदेश की टीम ने मध्यप्रदेश के लोकनृत्यों के माध्यम से प्रदेश की लोक संस्कृति की छटा बिखेरी।


Other News