महापौर ने लिखा भोपाल कलेक्टर को पत्र, दिया इस बात पर जोर .. जानियें क्या हैं मामला

news
?>

@lionnews.in
भोपाल। महापौर भोपाल मालती राय ने निगम सीमांतर्गत प्राईवेट, भोपाल विकास प्राधिकरण तथा मध्यप्रदेश अधोसंरचना गृह निर्माण मंडल की कालोनियों में स्थित उच्च स्तरीय टंकियों/सम्पवेल/कुएं बावड़ियों की स्थिति का सर्वेक्षण कराने और जर्जर स्थिति में आ चुकी संरचनाओं की मरम्मत अथवा उन्हें हटाने की कार्यवाही संबंधित एजेंसियों से समय सीमा निर्धारित कराने तथा शहर में विद्यमान जर्जर भवनों को तोड़ने के लिये भी समय सीमा निर्धारित कर कार्यवाही करने के निर्देश देने के लिये भोपाल जिला कलेटर को पत्र लिखा है। 
                    आपको बता दे इससे पहले इंदौर में बाबडि पर स्लेब डालकर ढ़क दिया गया था। जिसके बाद राम नवमी पर 35 से अधिक लोगों के मरे जाने की खबर आई थी। इंदौर की इस घटना को ध्यान में रखते हुए नगर निगम भोपाल के अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने नगर निगम कमिश्नर के.वी.एस.चौधरी को पत्र लिख कर भोपाल नगर निगम सीमा के अंतर्गत आने वाले सभी जोन एवं वार्ड क्षेत्रों में सार्वजनिक कुएं एवं बावड़ियों का सर्वे कराया जाये और कुएं एवं बावड़ियों को सुरक्षित एवं संरक्षित करने के लिये आवश्यक कदम उठाये जानें की बात कही हैं। और अब महापौर ने भी भोपाल जिला कलेक्टर को लिखे पत्र में कार्यवाही की बात कही है। भोपाल महापौर ने अपने पत्र में सर्वे कराया जाए और यदि कोई उच्च स्तरीय टंकी सम्पवेल जर्जर स्थिति में है तो उसकी मरम्मत कराने संबंधित कालोनाइजर अथवा एजेंसी से कराए जाने और यदि वह संरचना मरम्मत योग्य नहीं है तो समय सीमा निर्धारित कर उसे हटाने की कार्यवाही पर जौर दिया है। 

 


Other News