निगम अध्यक्ष ने विकास एवं जनसुविधा संबंधी कार्यों की समीक्षा, दिये ये निर्देश


@lionnews.in
भोपाल। निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने निगम आयुक्त के.वी.एस.चौधरी की उपस्थिति में शहर में विकास एवं जनसुविधा संबंधी कार्यों की समीक्षा की। अध्यक्ष ने कहा कि ग्रीष्म ऋतु में शहर के नागरिको कों पर्याप्त मात्रा में जलापूर्ति सुनिश्चित करने के साथ ही शहर के सभी तालाबों में संरक्षण एवं नौकायन हेतु समुचित कार्यवाही करने, 31 मई तक भोपाल शहर को पिग फ्री सिटी बनाने, भोपाल टाकीज से बैरसिया रोड सहित शहर की सभी सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाने, मल्टी लेवल पार्किंग के आसपास की सड़कों पर वाहन पार्क न होने देने, कोटरा हाट बाजार को शिफ्ट करने तथा गर्मी में श्वानों से नागरिकों को अनावश्यक परेशानियों से बचाने हेतु समुचित व्यवस्था की जायेंं। बैठक में उपायुक्तगण संदीप केरकेट्टा, शाश्वत मीणा, एम.पी.सिंह, गुणवंत सेवतकर, विनीत तिवारी, मुख्य अभियंता पी.के.जैन, अधीक्षण यंत्री उदित गर्ग सहित निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने आईएसबीटी स्थित निगम कार्यालय में निगम आयुक्त के.वी.एस.चैधरी की उपस्थिति में शहर में विकास एवं जनसुविधा संबंधी कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान श्री सूर्यवंशी ने ग्रीष्म ऋतु में जलापूर्ति की व्यवस्था के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की साथ ही शहर को पिग फ्री बनाने, सड़कों पर विशेषकर मल्टीलेवल पार्किंग के आसपास खड़े होने वाले वाहनों को पार्किंग में ही खड़े करने की व्यवस्था, अतिक्रमण सहित अन्य कार्यों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में भी चर्चा की। अध्यक्ष ने कहा कि ग्रीष्म ऋतु में शहर के नागरिको कों पर्याप्त मात्रा में जलापूर्ति सुनिश्चित करने के साथ ही शहर के सभी तालाबों में संरक्षण एवं नौकायन हेतु समुचित कार्यवाही करने, 31 मई तक भोपाल शहर को पिग फ्री सिटी बनाने, भोपाल टाकीज से बैरसिया रोड सहित शहर की सभी सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाने, मल्टी लेवल पार्किंग के आसपास की सड़कों पर वाहन पार्क न होने देने, कोटरा हाट बाजार को शिफ्ट करने तथा गर्मी में श्वानों से नागरिकों को अनावश्यक परेशानियों से बचाने हेतु समुचित व्यवस्था की जायेंं ताकि शहर के नागरिकों को हम ओर बेहतर सुविधायें उपलब्ध करा सकें।

Other News
शिवराज सिंह चौहान इस्तीफा दें...प्रदेश में आदिवासी अत्याचार पर कांग्रेस हमलावर, क्या बोले सुरजेवाला जानियें
@lionnews
28 वां नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स स्पोर्ट्स अवॉर्ड 21 सितंबर को, ये खिलाड़ी होंगे सम्मानित
www.lionnews.in
सामाजिक मूल्यों के संरक्षण में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण : प्रमुख सचिव विधान सभा
#lionnews.in
निगम आयुक्त ने थुआखेड़ा कोलार स्थित सीएंडडी वेस्ट रिसाइकल प्लांट का किया निरीक्षण
www.lionnews.in
0 वेस्ट का प्रयास, भोपाल महापौर आज करेंगी हरी झंडी दिखाकर निर्माल्य वाहनों को रवाना
www.lionnews.in
27 अगस्त से करूणाधाम में गुरू देवालय स्थापना समारोह, शुरूआत होगी सेवा परमो धर्म वाहन रैली से
#lionnews.in

MP में पंजीकृत होने वाले ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट बसों के मोटरयान कर में भारी कमी, ट्रकों का टैक्स किया 8 से 5 फीसदी
@lionnews.in

नूतन कॉलेज की छात्रा को किया प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित
किया प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित

क्रिस्प में मनाया गया 27वां फाउंडेशन डे, माटी से लेकर AI के क्षेत्र में काम कर रही संस्था
माटी से लेकर AI के क्षेत्र में काम कर रही संस्था
संभावना गतिविधि में हुआ कबीर पद गायन और लहंगी नृत्य का प्रदर्शन
लहंगी नृत्य का प्रदर्शन

विचारधारा के आत्मीय आनंद के लिए काम करता है कार्यकर्ता: प्रभात झा
- पार्टी का आधार स्तंभ होता है कार्यकर्ता: गोविंद सिंह राजपूत