क्रिस्प में मनाया गया 27वां फाउंडेशन डे, माटी से लेकर AI के क्षेत्र में काम कर रही संस्था

news
?>

#lionnews.in
भोपाल। सेंटर फॉर रिसर्च एंड इंडस्ट्रियल स्टाफ परफॉरमेंस के 27वें स्थापना दिवस मनाया गया। औपचारिक शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। श्यामला हिल्स स्थित क्रिस्प परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में क्रिस्प के प्रबंध संचालक डॉ. श्रीकांत पाटिल ने संस्थान की पिछली 27 सालों की यात्रा के बारे में बताने के साथ क्रिस्प द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं और परियोजनओं की जानकारी दी। 

           उन्होंने बताया कि देश के सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अपने-अपने राज्यों में क्रिस्प जैसी संस्था शुरू करने में रुचि दिखाई है, वे चाहते हैं क्रिस्प भोपाल हब रहे लेकिन एसी उपयोगी संस्था की अन्य राज्यों को भी जरूरत है। उन्होंने कहा कि देश में कई ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट और स्किल डेवलपमेंट सेंटर काम कर रहे हैं, लेकिन क्रिस्प क्षमता निर्माण की भी बात करता है, यह अपने आप में अनूठी पहल  है। गौरतलब है कि क्रिस्प पिछले 27 वर्षों से एक अग्रणी संस्था है, जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षण, कौशल विकास, आईटी समाधान, टूल रूम सेवाएं और अनुसंधान-आधारित कार्य करती आ रहीं हैं। गौरतलब है कि क्रिस्प ने पिछले 27 सालों से देश-विदेश में अनेक योजनओं के लिए कार्य किया है , संस्था लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम, मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम, कैपेसिटी बिल्डिंग और कई प्रदेशों के आई. आई.टी के लिए अपग्रेडेशन के कार्य भी कर चुकी है।


Other News