0 वेस्ट का प्रयास, भोपाल महापौर आज करेंगी हरी झंडी दिखाकर निर्माल्य वाहनों को रवाना

news
?>

 

भोपाल। नगर निगमए भोपाल द्वारा स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिगत शहर में होने वाले छोटे.बड़े सभी उत्सवों/आयोजनों को जीरो वेस्ट बनाने के प्रयास निरंतर किए जा रहे हैं। स्वच्छता के दृष्टिगत धार्मिक आयोजनों को भी जीरो वेस्ट बनाने के उद्देश्य से व्यापक स्तर पर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में महापौर मालती राय बुधवार को ISBT स्थित निगम कार्यालय परिसर में दोपहर 03ः00 बजे 04 निर्माल्य वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी। उक्त निर्माल्य वाहन निगम के प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारियों को अपने अधीनस्थ क्षेत्रों से निर्माल्य सामग्री संग्रहित करने हेतु सौंपे जाएंगे।


Other News