निगम आयुक्त ने थुआखेड़ा कोलार स्थित सीएंडडी वेस्ट रिसाइकल प्लांट का किया निरीक्षण

www.lionnews.in
भोपाल। निगम आयुक्त फ्रैंक नोबल ए. ने थुआखेड़ा सीएंडडी वेस्ट रिसाइकल प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होंने प्लांट में पेविंग ब्लाक व ईटो के निर्माण, आटोमेटिक प्लांट, क्रेशर, एमआरएफ, तौलकांटा से संबंध जानकारी विस्तारपूर्वक ली। कमिश्नर नगर निगम श्री नोबल ने तौलकांटे पर अपने समक्ष वाहन का वजन भी कराया और संधारण पंजी का अवलोकन किया। कमिश्नर नगर निगम ने वाहनों एवं सीएंडडी वेस्ट की जानकारी निर्धारित प्रारूप में अंकित करने तथा भरे वाहन एवं खाली वाहन के इलेक्ट्रानिक वजन की पर्ची एवं फोटो अपलोड करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री नोबल ने कोलार तिराहे से गेहूंखेड़ा बैरागढ़ चिचली तक के मुख्य मार्ग की साफ-सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त विनीत तिवारी, अधीक्षण यंत्री आर.के.सक्सेना सहित निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
निगम आयुक्त फ्रैंक नोबल ए. ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कोलार रोड थुआखेड़ा स्थित सीएंडडी वेस्ट रिसाइकल प्लांट का निरीक्षण किया। निगम आयुक्त श्री नोबल ने सीएंडडी वेस्ट प्लांट में पेविंग ब्लाक व ईटो के निर्माण हेतु स्थापित सेमी आटोमेटिक, आटोमेटिक प्लांट, क्रेशर पर किये जा रहे कार्यों का अवलोकन किया और प्रतिदिन के सीएंडडी वेस्ट कलेक्शन एवं निर्माण प्रक्रिया के संबंध में निगम अधिकारियों से विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। निगम आयुक्त श्री नोबल को अवगत कराया कि शहर में चार स्थानों पर सीएंडडी वेस्ट कलेक्शन सेंटर बनाये गये हैं जहां उस क्षेत्र का सीएंडडी वेस्ट एकत्रित किया जाता है। निगम आयुक्त श्री नोबल ने सीएंडडी वेस्ट कलेक्शन हेतु और अधिक संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री नोबल ने तौलकांटे पर अपने समक्ष वाहन का वजन करवाया और संधारण पंजी का भी अवलोकन किया। निगम आयुक्त श्री नोबल ने वाहनों एवं सीएंडडी वेस्ट की जानकारी निर्धारित प्रारूप में अंकित करने तथा भरे वाहन एवं खाली वाहन तथा इलेक्ट्रानिक वजन की पर्ची के फोटो अपलोड करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री नोबल ने सीएंडडी वेस्ट प्लांट के सामने खुली भूमि पर बारिश के कारण लगी घास व झाड़ियों की सफाई कराने, प्लांट परिसर को व्यवस्थित व साफ-सुथरा बनाये रखने की व्यवस्था सुनिश्चित करने, परिसर में आने वाले सीएंडडी वेस्ट को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए।
निगम आयुक्त ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर, चूना भट्टी सर्वधर्म कालोनी, मंदाकिनी चैराहा, बंजारी, नयापुरा, ललिता नगर, डीमार्ट कोलार रोड से गेहूंखेड़ा बैरागढ़ चिचली तक के मुख्य मार्ग की साफ-सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया।

Other News

भोपाल जिले में नर्सरी से कक्षा 5 तक का संचालन नहीं होगा सुबह 9 बजे के पहले
भोपाल जिले में नर्सरी से कक्षा 5 तक का संचालन नहीं होगा सुबह 9 बजे के पहले

सड़क पर मवेशी छोड़ने पर होगी दण्डात्मक कार्रवाई, तत्काल "गोठान" बना कर दिये गये निर्देश
दिये गये निर्देश

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 लाइव अपडेट: शाम 5 बजे तक 68.24% मतदान
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 लाइव अपडेट:
औषधीय फसलों एवं सब्जी, मसाला, पुष्प के बीजों के विक्रेता को लायसेंस लेना अनिवार्य
बीजों के विक्रेता को लायसेंस लेना अनिवार्य

9 दिसम्बर को होगा जिला न्यायालय भोपाल और तहसील न्यायालय बैरसिया में नेशनल लोक अदालत का आयोजन
9 दिसम्बर को होगा

एग्जिट पोल का प्रकाशन या प्रचार 30 नवम्बर तक रहेगा पूर्ण प्रतिबंधित – जिला निर्वाचन अधिकारी
जिला निर्वाचन अधिकारी

एनजीटी ने भोपाल ग्रीन बेल्ट एरिया की 692 लोकेशनो से अतिक्रमण हटाने दिये निर्देश
@Keval K Tripathi
कलेक्टर ने पेट्रोल पंपों का औचक निरीक्षण कर दिये ये निर्देश, PUC जाँच का किया अवलोकन
@lionnews.in