बिजली बिल माफी के नाम पर भाजपा सरकार ने जनता को दिया धोखा- कांग्रेस

news
?>

@lionnews.in
केवल कृष्ण त्रिपाठी, भोपाल। मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव का मिजाज अब बदल रहा है। कांग्रेस सीधे जनता से जुडे़ मामलों को उठा रही हैं। कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर बिजली उपभोक्ताओं से धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया हैं। प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने गुरूवार हो पीसीसी में पत्रकारवार्ता कर तीन लाख 85 हजार उपभोक्ताओं का विद्युत भार बढ़ाने के दस्तावेज प्रस्तुत करते हुए कहा कि किसी का बिजली बिल माफ नहीं हुआ। उन्होंने भाजपा सरकार से पांच सवाल पूछते हुए बिजली उपभोक्ताओं से की गई धोखाधड़ी का जवाब भी मांगा हैं।

कांग्रेस के प्रभारी महासचिव ने एक सितंबर 2023 को जारी आदेश को सार्वजनिक करते हुए कहा कि इस आदेश में बिल माफ करने के स्थान पर एक किलोवाट तक के सभी उपभोक्ताओं के बिलों की राशि को स्थगित करने का आदेश हैं। तीनों विद्युत वितरण कंपनियों ने एक किलोवाट के लाख उपभोक्ताओं के विद्युत खपत के भार को चुपके से बढ़ाकर दो किलोवाट कर दिया। जिसके चलते किसी का बिल माफ न करना पड़े। जबकि ऐसा करने के किसी नियम का पालन कंपनियों ने नहीं किया। न ही किसी उपभोक्ता से खपत में वृद्धि के लिए सहमति ली, जो नियमों का सीधा सीधा उल्लंघन है। इससे उपभोक्ताओं को अधिक राशि चुकानी पड़ेगी यानी राहत देने की जगह और आर्थिक भार डाल दिया। उन्होंने आरोप के समर्थन में दावा किया कि हमने 21 जिलों के 38 डिवीजन के डेटा का अध्ययन किया तो यह पाया कि तीन लाख 85 हजार 953 उपभोक्ताओं को बगैर सूचित किये उनके भार की वृद्धि कर दो किलोवाट कर दिया गया। भाजपा सरकार से पांच सवाल पूछते हुए उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं से की गई धोखाधड़ी का जवाब भी मांगा।


Other News