"हेमा मालिनी को नचाया" नरोत्तम ने यह कहकर, कर दिया विवाद खड़ा

news
?>

#K.K.Tripathi
भोपाल। निर्वाचन क्षेत्र दतिया में गुरुवार को प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बीुत शेयर किए जा रहे हैं। जिसमें नरोत्तम मिश्रा यह कहते सुने जा रहे है। कि 
अपने निर्वाचन क्षेत्र दतिया में अपनी उपलब्धियों और विकास परियोजनाओं को गिनाते समय अभिनेत्री हेमा मालिनी को नृत्य ( नचवा) करवाया। आप को बता जे पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित हेमा मालिनी मथुरा से भाजपा की ही लोकसभा सांसद हैं। नरोत्तम ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया हैं।

    मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव की तारिख जैसे.जैसे पास आ रही है। वैसे.वैसे विवाद भी सामने आ रहे है। ताजा मामला प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से जुड़ा है। नरोत्तम मिश्रा ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया है कि उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र दतिया में अपनी उपलब्धियों और विकास परियोजनाओं को गिनाते समय अभिनेत्री हेमा मालिनी को नृत्य ; नचवाद्ध करवाया। सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे एक वीडियो में नरोत्तम अपने निर्वाचन क्षेत्र के देवरा गांव में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए कह रहे हैंए मेरा दतिया उड़ने लगाए यहां तक ​​कि हमा मालिनी को भी नाचने पर मजबूर कर दिया। गुरुवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने एक्स पर वीडियो पोस्ट किया और ट्वीट कियाए महिलाओं के प्रति संस्कारी भाजपा के माननीय मंत्री की असली नीचता सुनिए।


Other News