चन्द्रशेखर आजाद की जयंती पर गूंजे देशभक्ति गीत

news
?>

# LION NEWS

भोपाल। स्वराज संस्थान संचालनालय द्वारा अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की जयंती पर शहीद भवन भोपाल में देशभक्ति गीतों के कार्यक्रम आयोजित किया गया। आजाद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दीप प्रज्जवलन के साथ

समारोह का शुभारम्भ हुआ। इस अवसर संस्कृति विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
             भारतीय स्वाधीनता संग्राम के अप्रतिम नायक अमर शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद का स्मरण करते हुए वंदे मातरम् से कार्यक्रम की शुरूआत हुई।  भोपाल की युवा गायिका कीर्ति सूद, उपासना सारंग त्यागी, साजिद की सुरमयी आवाज में ऐ वतन ऐ वतन तुझको मेरी कसम,

जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया, कर चले हम फिदा, मेरा रंग दे बसंती चोला जैसे अनेक कर्णप्रिय देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गयी। की बोर्ड  पर मुकेश कटारे, तबला पर मोहम्मद नईम, आक्टोपेड पर संजीव झा के संगीत का  भी दर्शकों ने  भरपूर आनंद लिया।  कार्यक्रम की उद्घोषणा में सुनीता सिंह द्वारा आजाद के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए आजाद की वीरता और बलिदान से अवगत कराया।    


Other News