MP विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू, नेता प्रतिपक्ष ने सरकार के खिलाफ अध्यक्ष को सौंप अविश्वास प्रस्ताव

news
?>

@KK. Tripathi
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो गया। नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविन्द सिंह ने सदन में शिवराज सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की सूचना और आरोप पत्र मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरिश गौतम को सौंप दिया है। उन्होंने सत्र शुरू होने से पहले 50 विधायकों के हस्ताक्षर वाला आरोप पत्र आज अध्यक्ष को दिया। उन्होंने कहा है कि अविश्वास प्रस्ताव की सूचना 13 दिसंबर को विधिवत तरीके से दी गई है। इस पर विधानसभा अध्यक्ष गिरिश गौतम ने कहा कि उन्हें आज सोमवार को 11:50 पर आरोप पत्र प्राप्त हुआ है। जो विचाराधीन है। अध्यक्ष गिरिश गौतम ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा और विपक्ष को बता दिया जाएगा। संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह पढ़े-लिखे डॉक्टर बने है। मैं बिल्कुल नहीं मानता कि वह नकल करके डॉक्टर बने है। अविश्वास प्रस्ताव को लेकर उनकी उदासीनता क्यों रही है। उन्होंने कहा कि लगता है गोविंद सिंह पर उम्र हावी हो गई है। मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि विपक्ष विधानसभा विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव की सूचना समय पर नहीं दे पाया है। उन्हें समय समवेत होने से पहले सूचना देनी थी। नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने सदन में कहा कि आरोप पत्र बहुत बड़ा है और यह सरकार के भ्रष्टाचार पर केंद्रित है। 


Other News