ऐसे निखारें खूबसूरती, त्वचा और बालों पर लगायें ये मीठी चीज

प्राकृतिक स्त्रोत जो कि हमारी त्वचा की क्षतिग्रस्त हो चुकी कोशिकाओं को ठीक करता हैए बढ़ती उम्र के प्रभाव को कम करता है, शहद एंटीऑक्सीडेंट्स का प्राकृतिक स्त्रोत होता है, इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक खूबियां होती हैं जो कि डैंड्रफ को कम करने, त्वचा पर मौजूद दाग.धब्बों को तेजी से कम करने और स्किन को हाईड्रेट करने में मदद करती हैं, शहद कम लागत वाले घरेलू उपचारों में से एक है जो न केवल त्वचा को साफ रखता है बल्कि इसे नरम भी रखता है, शहद एक ह्यूमेक्टेंट है, जिसका मतलब है कि यह हवा से नमी खींचता है और एंजाइमों को त्वचा की परत में गहराई तक जाने देता है,
हम आपको 5 ऐसे स्किन और हेयर मास्क - रूसी, जलन और स्कैल्प की खुजली को कम करने के लिए आप तीन बड़े चम्मच शहद लें. इसे एक कप गर्म पानी में दो बड़े चम्मच एप्पल साइडर विनेगर के साथ मिलाएं. इससे अपने स्कैल्प और बालों पर मसाज करें और एक घंटे से भी कम समय के लिए छोड़ दें.
हाइड्रेटिंग हेयर मास्क- हमारे बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं.दो पके केले, एक बड़ा चम्मच जैतून का तेल और आधा कप कच्चा शहद. इसे एक साथ ब्लेंड करें और इसे समान रूप से अपने स्कैल्प और बालों पर लगाएं. आधे घंटे बाद बालों को धो लें. आपके बाल घुंघराले मुक्त, हाइड्रेटेड और रेशमी मुलायम होंगे.
सनबर्न से बचाव के लिए आपको बस इतना करना है कि आधा चम्मच शहद और बराबर मात्रा में एलोवेरा जेल और गुलाब जल की कुछ बूंदों को मिलाएं. इसे सनबर्न और जली हुई त्वचा पर लगाएं.
पिंपल्स की लाली को कम करने के लिए फेस मास्क
शहद पिंपल्स पर रामबाण की तरह काम करता है. यह अतिरिक्त तरल पदार्थ को निकालने में मदद करता है, लाली और सूजन को कम करता है और निशान को भी कम करता है. पिंपल्स से राहत पाने के लिए पीसे हुए चाय में शहद मिलाकर इस्तेमाल करें.
रूखी त्वचा के लिए फेसमास्क
अगर आपकी त्वचा रूखी और पपड़ीदार है तो अपनी त्वचा को हाइड्रेट करने के लिए दही और शहद का इस्तेमाल करें. एक चम्मच दही और एक चम्मच शहद लें और इन्हें अच्छे से मिला लें. इसे अपनी त्वचा पर समान रूप से लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें.

Other News

मत्रियों की सिफारिश का कर्मचारी नेता कर रहे विरोध, तर्क: 15-20 साल से है कर्मचारी पहले उनकों तो करे नियमित सरकार
नियमित सरकार

CM ने इंदौर की घटना पर दिये जाँच के निर्देश, मृतकों के परिजन को 5-5 लाख और घायलों को 50-50 हजार की राहत राशि
मृतकों के परिजन को 5-5 लाख और घायलों को 50-50 हजार की राहत राशि
महापौर ने On line पंजीयन कार्य का शिविर में लिया जायजा, इस योजना पर है सबकी नजर
सबकी नजर

विधानसभा अध्यक्ष ने की भारतीय थल सेना के उत्तरी कमांड से मुलाक़ात
विधानसभा अध्यक्ष ने की भारतीय थल सेना के उत्तरी कमांड से मुलाक़ात

KVS Admission Open 2023: प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रारंभ, जानिए दाखिले के मानदंड
दाखिले के मानदंड
विपक्ष भी यहां बैठा है... भाजपा विधायक ने यह कह कर अपनी ही सरकार के मंत्री को घेरा
अपनी ही सरकार के मंत्री को घेरा
शासकीय होम्योपैथी महाविद्यालय भोपाल में हुई साधारण सभा की बैठक, मंत्री एवं भोपाल सांसद के प्रतिनिधि ने की महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा
मंत्री एवं भोपाल सांसद के प्रतिनिधि ने की महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा

लाखों खर्च बाबू बनाकर बिठा दिया वनरक्षक, वनपालों को दफ्तरों में, प्रधान मुख्य वन संरक्षक के निर्देश भी बेअसर
प्रधान मुख्य वन संरक्षक के निर्देश भी बेअसर

पेसा नियम के क्रियान्वयन के लिए जागरूकता लाना जरूरी : मुख्यमंत्री श्री चौहान
मुख्यमंत्री श्री चौहान

रात के अंधेरे में जंगल की लकड़ी का अवैध कारोबार, खाना पूर्ति कर रहा वन अमला
खाना पूर्ति कर रहा वन अमला

ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट में मध्यप्रदेश स्वर्ण पदक जीतने में दूसरे स्थान पर
-मध्यप्रदेश पुलिस अब तक तीन स्वर्ण के साथ जीत चुकी है 8 पदक

आसाम शासन के 25 अधिकारीगण ने विधानसभा प्रमुख सचिव से की भेंट, प्राप्त किया मार्गदर्शन
प्राप्त किया मार्गदर्शन

5 मार्च से भरे जाएंगे लाड़ली बहना योजना के प्रपत्र,
CM ने किया धार्मिक आयोजनों को वर्चुअली संबोधित