लोकसभा चुनाव के लिए BJP ने शुरू कर दी तैयारियां, जमीनी हवा भांपने को हर विधानसभा में भेजेगी... 

news
?>

www.lionnews.in

बीजेपी लोकसभा चुनाव को लेकर बेहद गम्भीर है। पार्ठी ने तैयारी तेज कर दी है। ठश्रच् ने कमज़ोर 160 सीटों पर काम करना शुरू कर दिया है। इसे लिये मंत्रियों को प्रभारी बनाया गया है। उसके बाद पार्ठी ने हर कमज़ोर सीट पर लोकसभा चुनाव तक पूर्णकालिक विस्तारक भेजे है। भाजपा ने अब लोकसभा चुनाव के लिए हर विधानसभा स्तर पर विस्तारक भी भेजने की योजना बनाई है, पूर्णकालिक विस्तारक विधानसभाओं में लोकसभा चुनाव तक पार्टी के कार्यक्रमों को निचले स्तर तक ले जाने और उनको इंप्लीमेंट करने का काम करेंगे।

            बीजेपी ने देशभर में लोकसभा चुनाव से पहले हर विधानसभा में विस्तारक भेजने की योजना तैयार की है. ये विस्तारक विधानसभा में रहकर वहां केंद्रीय नेतृत्व के द्वारा चुनाव को लेकर समय-समय पर तैयार की गई रणनीति को लागू करवाने का काम करेंगे. ये सभी विस्तारक वहां की स्थानीय इकाई के साथ मिलकर काम करेंगे. ये विस्तारक सीधे केंद्र के संपर्क में रहेंगे और समय- समय पर अपने फीडबैक केन्द्र को भेजते रहेंगे. जिस से स्थानीय इकाई भी उनको गंभीरता से लेकर लोकसभा चुनावो की तैयारी में लगा रहे. हर विधानसभा में 1 विस्तारक पूर्णकालिक के तौर पर काम करेंगे. ये विस्तारक लोकसभा चुनाव तक उस विधानसभा में निवास करेंगे।

राजस्थान, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, त्रिपुरा में भी होंगे विस्तारक
इसके साथ-साथ 2023 में 9 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में भी पार्टी विस्तारक भेजेगी. वो सभी विधानसभाओं के रहकर पार्टी का काम करेंगे. तेलंगाना की सभी 119 विधानसभाओं में पार्टी ने विस्तारक भेज दिए हैं. राजस्थान, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, त्रिपुरा समेत अन्य राज्यों ने भी विस्तारक जल्दी भेजे जायेंगे.

इसके अलावा बीजेपी ने पिछले लोकसभा चुनावों में हारी हुई 144 सीटों पर क्लस्टर बनाकर एक-एक मंत्री की ड्यूटी लगाई थी. बाद में इन सीटों को बढ़ाकर 160 कर दिया है. अब इन सभी 160 लोकसभा सीटों पर विस्तारक भेज दिए हैं, जो वहां जाकर उन सीटों पर रणनीति की कमजोरी भांपकर उनको मजबूत करने का काम कर रहे हैं.


Other News