लोकसभा चुनाव के लिए BJP ने शुरू कर दी तैयारियां, जमीनी हवा भांपने को हर विधानसभा में भेजेगी...


बीजेपी लोकसभा चुनाव को लेकर बेहद गम्भीर है। पार्ठी ने तैयारी तेज कर दी है। ठश्रच् ने कमज़ोर 160 सीटों पर काम करना शुरू कर दिया है। इसे लिये मंत्रियों को प्रभारी बनाया गया है। उसके बाद पार्ठी ने हर कमज़ोर सीट पर लोकसभा चुनाव तक पूर्णकालिक विस्तारक भेजे है। भाजपा ने अब लोकसभा चुनाव के लिए हर विधानसभा स्तर पर विस्तारक भी भेजने की योजना बनाई है, पूर्णकालिक विस्तारक विधानसभाओं में लोकसभा चुनाव तक पार्टी के कार्यक्रमों को निचले स्तर तक ले जाने और उनको इंप्लीमेंट करने का काम करेंगे।
बीजेपी ने देशभर में लोकसभा चुनाव से पहले हर विधानसभा में विस्तारक भेजने की योजना तैयार की है. ये विस्तारक विधानसभा में रहकर वहां केंद्रीय नेतृत्व के द्वारा चुनाव को लेकर समय-समय पर तैयार की गई रणनीति को लागू करवाने का काम करेंगे. ये सभी विस्तारक वहां की स्थानीय इकाई के साथ मिलकर काम करेंगे. ये विस्तारक सीधे केंद्र के संपर्क में रहेंगे और समय- समय पर अपने फीडबैक केन्द्र को भेजते रहेंगे. जिस से स्थानीय इकाई भी उनको गंभीरता से लेकर लोकसभा चुनावो की तैयारी में लगा रहे. हर विधानसभा में 1 विस्तारक पूर्णकालिक के तौर पर काम करेंगे. ये विस्तारक लोकसभा चुनाव तक उस विधानसभा में निवास करेंगे।
राजस्थान, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, त्रिपुरा में भी होंगे विस्तारक
इसके साथ-साथ 2023 में 9 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में भी पार्टी विस्तारक भेजेगी. वो सभी विधानसभाओं के रहकर पार्टी का काम करेंगे. तेलंगाना की सभी 119 विधानसभाओं में पार्टी ने विस्तारक भेज दिए हैं. राजस्थान, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, त्रिपुरा समेत अन्य राज्यों ने भी विस्तारक जल्दी भेजे जायेंगे.
इसके अलावा बीजेपी ने पिछले लोकसभा चुनावों में हारी हुई 144 सीटों पर क्लस्टर बनाकर एक-एक मंत्री की ड्यूटी लगाई थी. बाद में इन सीटों को बढ़ाकर 160 कर दिया है. अब इन सभी 160 लोकसभा सीटों पर विस्तारक भेज दिए हैं, जो वहां जाकर उन सीटों पर रणनीति की कमजोरी भांपकर उनको मजबूत करने का काम कर रहे हैं.

Other News

मत्रियों की सिफारिश का कर्मचारी नेता कर रहे विरोध, तर्क: 15-20 साल से है कर्मचारी पहले उनकों तो करे नियमित सरकार
नियमित सरकार

CM ने इंदौर की घटना पर दिये जाँच के निर्देश, मृतकों के परिजन को 5-5 लाख और घायलों को 50-50 हजार की राहत राशि
मृतकों के परिजन को 5-5 लाख और घायलों को 50-50 हजार की राहत राशि
महापौर ने On line पंजीयन कार्य का शिविर में लिया जायजा, इस योजना पर है सबकी नजर
सबकी नजर

विधानसभा अध्यक्ष ने की भारतीय थल सेना के उत्तरी कमांड से मुलाक़ात
विधानसभा अध्यक्ष ने की भारतीय थल सेना के उत्तरी कमांड से मुलाक़ात

KVS Admission Open 2023: प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रारंभ, जानिए दाखिले के मानदंड
दाखिले के मानदंड
विपक्ष भी यहां बैठा है... भाजपा विधायक ने यह कह कर अपनी ही सरकार के मंत्री को घेरा
अपनी ही सरकार के मंत्री को घेरा
शासकीय होम्योपैथी महाविद्यालय भोपाल में हुई साधारण सभा की बैठक, मंत्री एवं भोपाल सांसद के प्रतिनिधि ने की महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा
मंत्री एवं भोपाल सांसद के प्रतिनिधि ने की महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा

लाखों खर्च बाबू बनाकर बिठा दिया वनरक्षक, वनपालों को दफ्तरों में, प्रधान मुख्य वन संरक्षक के निर्देश भी बेअसर
प्रधान मुख्य वन संरक्षक के निर्देश भी बेअसर

पेसा नियम के क्रियान्वयन के लिए जागरूकता लाना जरूरी : मुख्यमंत्री श्री चौहान
मुख्यमंत्री श्री चौहान

रात के अंधेरे में जंगल की लकड़ी का अवैध कारोबार, खाना पूर्ति कर रहा वन अमला
खाना पूर्ति कर रहा वन अमला

ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट में मध्यप्रदेश स्वर्ण पदक जीतने में दूसरे स्थान पर
-मध्यप्रदेश पुलिस अब तक तीन स्वर्ण के साथ जीत चुकी है 8 पदक

आसाम शासन के 25 अधिकारीगण ने विधानसभा प्रमुख सचिव से की भेंट, प्राप्त किया मार्गदर्शन
प्राप्त किया मार्गदर्शन

5 मार्च से भरे जाएंगे लाड़ली बहना योजना के प्रपत्र,
CM ने किया धार्मिक आयोजनों को वर्चुअली संबोधित