मालीखेड़ी और भौरी PM आवासीय परियोजना का किया कमिश्नर नगर निगम ने निरीक्षण, दिये ये निर्देश 

news
?>

www.lionnews.in

भोपाल। निगम आयुक्त के.वी.एस. चौधरी ने मालीखेड़ी एवं भौरी में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवासीय परियोजनाओं में प्रचलित कार्यों व प्रस्तावित स्थलों का निरीक्षण किया और मालीखेड़ी में पूर्व से निर्मित आवासों में विद्युत, पेयजल, डेªनेज आदि सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं को शीघ्रता से सुनिश्चित कराने, मालीखेड़ी परियोजना क्षेत्र में रिक्त भूमि पर संजीवनी क्लीनिक बनाने हेतु कार्यवाही शीघ्रता से करने, खुली भूमि पर ई.डब्ल्यू.एस, 2 बी.एच.के. आवास निर्माण हेतु योजना बनाने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त ने भौरी क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एल.आई.जी, ई.डब्ल्यू.एस आवासों के निर्माण शीघ्रता से शुरू करने, खुली भूमियों का सीमांकन करने तथा पेयजल, सड़क आदि निर्माण के कार्य भी शीघ्रता से प्रारंभ करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त चन्द्र प्रताप गोहल, अधीक्षण यंत्री आर.के.सक्सेना सहित निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
    निगम आयुक्त के.वी.एस.चौधरी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मालीखेड़ी आवासीय परियोजना का निरीक्षण किया और प्रचलित एवं प्रस्तावित कार्यों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। निगम आयुक्त ने मालीखेड़ी परियोजना क्षेत्र में निर्माणाधीन सड़क एवं नाली के कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने, खुली भूमि पर संजीवनी क्लीनिक बनाने संबंधी कार्यवाही करने, निर्माणाधीन ई.डब्ल्यू.एस आवासों के पास जी$3 फार्मेट में ई.डब्ल्यू.एस. आवास के 02 और ब्लॉक बनाने की कार्य योजना शीघ्रता तैयार करने, सुरक्षा के दृष्टिगत बाउंड्रीवॉल बनाने, खुली भूमि पर दुकानों के निर्माण संबंधी कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त ने मालीखेड़ी में पूर्व से निर्मित आवासों में विद्युत, पेयजल, डेªनेज सहित अन्य सुविधाएं शीघ्रता से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।


Other News