MP विधानसभा अध्‍यक्ष के प्रयासों से होगा विस्‍तार, केंद्र सरकार ने दी 22 किमी मार्ग देवतालाब से पथरहा सड़क निर्माण को मंजूरी

news
?>

www.lionnews.in
भोपाल। मध्‍यप्रदेश विधानसभा के अध्‍यक्ष गिरीश गौतम के प्रयासों से भारत सरकार के केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग विभाग ने सेन्ट्रल-रोड़ एवं इनफ्रास्ट्रक्चर (CRIF) योजना अंतर्गत रीवा जिले की देवतालाब विधान सभा की देवतालाब से पथरहा व्हाया ढनगन-हटवा-सोहेरान – अमोच – पहाडी - निरपत सिंह मार्ग की स्वीकृत प्रदान की है। इस मार्ग की मंजूरी पर विधानसभा अध्‍यक्ष ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी एवं मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह का आभार व्‍यक्‍त किया है। देवतालाब से पथरहा व्हाया ढनगन-हटवा-सोहेरान – अमोच – पहाडी - निरपत सिंह मार्ग की कुल लंबाई 22 कि.मी है और यह 7.5 मीटर सीमेंट कांक्रीट का बनाया जायेगा। मार्ग हेतु 49.72 करोड़ की राशि स्वीकृति की गई है। श्री गौतम ने बताया कि इस मार्ग के निर्माण के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी एवं मुख्‍यमंत्री से उन्‍होंने आग्रह किया था। इस मार्ग के बनने से स्‍थानीय स्‍तर पर परिवहन सेवाओं में विस्‍तार होगा और रीवा जिले के नागरिकों को सुविधा प्राप्‍त होगी।


Other News